1176
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम घोसुण्डा में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए कामना की। कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि इस त्यौहार का महत्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह को मजबूत करने में है इस अवसर पर ग्राम घोसुण्डा के लोगों ने पाल के हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद लिया। बहनों ने अपने भाइयों के लिए भगवान से सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के आपसी प्रेम और सम्बंध को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह को मजबूत करने का प्रतीक है।