views
सीधा सवाल। कपासन। रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था हेतु राम रसोड़ा का शुभारंभ आज रविवार दोपहर को राधा कृष्ण मंदिर पर किया जाएगा।श्री रामदेव सेवा समिति के प्रबंधक भागीरथ चंदेल ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से यात्रियों की सेवा हेतु कस्बे में राम रसोड़ा का संचालन किया जा रहा हैैैं।
रामदेवरा चारभुजा सांवरिया जी आने जाने वाले यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन चाय नाश्ता आवास मेडिकल व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहेगी।राम रसोड़ा की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए सोहन लाल कुमावत,गणेश सुथार,घनश्याम चंदेल,पप्पू कुमावत,शंभू लाल बागड़ा,नारायण पुरबिया,शंकर चंदेल तथा मेडिकल व्यवस्था हेतु भूरा लाल कुमावत द्वारा व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा हैं। राम रसोड़ा का शुभारभ रविवार प्रातः 11:00 बजे पूजा अर्चना कर बाबा रामदेव की महा आरती के साथ किया जाएगा।