views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। बहन भाइयों का त्यौहार रक्षाबंधन चिकारड़ा सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्यौहार पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए दूरदराज क्षेत्र से अपने पीहर पहुंची ,बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर नितत्त सुरक्षा का वादा लिया। राखी सिर्फ और सिर्फ एक रस्म ही नही भाई की आत्मा पर मर्यादा का एक तिलक है । परिजनों द्वारा सामूहिक रूप से परिवार में राखी बांधी गई। इस पवित्र त्यौहार पर बाजारों में विभीन्न प्रकार की राखीयो के स्टाल सजे हुए दिखे। इस बार विशेष रूप से चंदन की राखी के साथ खिलौने वाली राखी ज्यादा पसंद की गई। चिकारड़ा में इस बार राखियां की कीमत के मुकाबले नारियल की कीमत में बढोदरी देखी गई । तो मिठाई की दुकानों पर भी खरीददार लगे रहे। चारो ओर हर्षोल्लास दिखाई दिया। रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं ने राजस्थान रोडवेज द्वारा दी जा रही निशुल्क यात्रा का लाभ लिया ।