views
सीधा सवाल। राशमी। मारपीट के मामले में 11 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि साल 2014 के मारपीट के प्रकरण मे आरोपी फरार था। आरोपी जयपुर,अजमेर के बाद भीलवाड़ा में अपनी पहचान छुपा कर किराए के मकान में रह रहा था। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया। टीम को आरोपी के भीलवाड़ा शहर में किराए के मकान में रहने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम कमरा किराए लेने के बहाने आरोपी के ठिकाने पर पहुंची। लेकिन आरोपी ने मकान में कोई कमरा खाली नहीं होना बताते हुए दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी से दरवाजा पुनः खुलवाया गया तो आरोपी ने अपना नाम अशोक प्रजापत होना बताया। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम राधेश्याम उर्फ लाला पुत्र नंदराम ब्राह्मण निवासी दड़बा होना बताया। जिसकी पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने मौके से आरोपी को डिटेन कर थाने लाकर गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाही टीम में थाना अधिकारी सहित हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह,कांस्टेबल रमेश बिश्नोई शामिल रहे। विशेष योगदान कांस्टेबल विनोद कुमार तथा गोपीराम का रहा।