views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नवरात्रि के सातवें दिन जय अम्बे नवयुवक गरबा महोत्सव, प्रतापनगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन द्वारा रक्तदान के बारे में जागरूक करते हुए सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गरबा में विजेताओं सहित बच्चों को उपहार वितरण किया गया।
जय अम्बे नवयुवक गरबा मंडल के कोषाध्यक्ष मदन लाल भाटिया ने बताया कि नवरात्रा के सांतवे दिन मुख्य अथिति के रूप डॉ. भीम राव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार बैरवा, संस्था के कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार खटिक व चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय समन्वयक भैरू लाल मुरोली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस मौके पर ब्लड फाउंडेशन के संस्थापक मनोज बैरवा ने वहां उपस्थित लोगों को रक्तदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रक्तदान से होने वाले फायदों व वर्तमान में बीमारियों को देखते हुए रक्तदान की जरूरत पर प्रकाश डाला। इसके बाद संस्था के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों व महिला-पुरूषों को उपहार भेंट किये। इस मौके पर राजस्थान पुलिस के निर्मल कुमार खटीक ने वहां उपस्थित महिलाओं को पुलिस की राजकोप एप्लीकेशन के बारे में बताया।
गरबा मंडल के भाटिया ने बताया कि पूरे इस वर्ष 45वीं बार गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो जिले में सबसे पुराना होकर प्रतिवर्ष संचालित हो रहा है। उन्होंने ब्लड फाउंडेशन के अधिकारियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया और जल्द ही विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का विश्वास दिलाया।