views
सीधा सवाल। कनेरा। उप तहसील कनेरा नगर के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय द्वारा नवरात्रि महोत्सव समापन के अवसर पर कन्या पूजन ,गरबा डांडिया प्रतियोगिता एवं यज्ञ हवन संपन्न हुआ।विद्यालय के योगेंद्र धाकड़ एवं तृप्ति बैरागी ने बताया कि नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र के समापन के अवसर पर विद्यालय में कन्या पूजन एवं गरबा प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी कक्षाओं के भैया बहनो अलग-अलग प्रतियोगिता में शामिल हुए, जिसके अंतर्गत भैया बहनो ने विभिन्न वेश धरकर डांडिया द्वारा गरबा नृत्य किया गया ।गरबा प्रतियोगिता में भैयाओं में निलेश, शुभम, प्रखर, आदित्य ,भेरूलाल, जेनिश ,गोविंद, पियूष, अभिनव, युवराज ,अमित, शिवम, रामनारायण, हेमंत, वैभव, वैदिक मोहित लकी ,हरिओम व बहिनों में तेजस्वी, तनिष्का ,निशा ,उपासना, यशबाला ,प्रियंका, साधना ,योगिता ,गरिमा, हंसा,दिव्यांशी, यशस्वी, जीनल ,निधि, कनिष्का, हिमांशी, मोनिका ,मॉल श्री ,योगिता प्रथम रहे। पूरे विद्यालय में भैयाओं में गोविंद धाकड़ प्रथम शुभम द्वितीय वैदिक जोगणिया तृतीय स्थान पर रहे वहीं बहनों में यशबाला धाकड़ प्रथम जीनल शर्मा द्वितीय मोलश्री तृतीय स्थान पर रही ।इसी प्रकार शिक्षक शिक्षिकाओं की गरबा नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें योगेंद्र धाकड़ प्रथम अंजलि छिपा द्वितीय व रिंकू तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा प्रतियोगिता में भैया वर्ग मैं कक्षा 6 व बहन वर्ग में कक्षा 5 प्रथम स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात पंडित जगदीश चंद्र मेलाना के सानिध्य में यज्ञ हवन संपन्न हुआ,जिसमें सभी अध्यापक अध्यापको भैया बहनों ने आहुतियां दी गई तदुपरांत।महा आरती ,प्रसाद वितरित किया गया।