views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ की बेटी अमरप्रीत कौर अरोड़ा ने कराटे खेल में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए झुंझुनू में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है। अमरप्रीत कौर, जिंक स्कूल चित्तौड़गढ़ की प्रतिभावान छात्रा हैं और प्रताप नगर निवासी प्रभजोत सिंह अरोड़ा की पुत्री हैं। इससे पहले उन्होंने भोपाल सागर में आयोजित जिला स्तरीय टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। अपनी इस जीत से उन्होंने पहले ही यह साबित कर दिया था कि वे कराटे में एक होनहार खिलाड़ी हैं। अब झुंझुनू में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अमरप्रीत ने अपने दमदार खेल से सभी को प्रभावित करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और परिवारजनों ने गर्व व्यक्त किया है। अमरप्रीत की इस जीत से न केवल उनके परिवार का मान बढ़ा है, बल्कि पूरे चित्तौड़गढ़ का गौरव भी ऊँचा हुआ है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद अमरप्रीत कौर का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। अब वे राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए राजस्थान और अपने शहर चित्तौड़गढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। अमरप्रीत की मेहनत और लगन ने यह साबित किया है कि अगर जुनून और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उनकी इस उपलब्धि से निश्चित ही जिले के अन्य विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
अमरप्रीत कौर अरोड़ा की यह सफलता उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है और पूरा चित्तौड़गढ़ उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व कर रहा है।