views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव माता जी के विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति फरजंद अली रहे। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने साफा, उपरना पहनाकर एवं गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात कर भव्य स्वागत किया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। न्यायाधिपति फरजंद अली ने हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा –
“ये धरती मुझे सदैव प्रेरित करती है, इसका लगाव अलग ही अनुभूति है। डांडिया के माध्यम से माता की भक्ति करने का दृश्य अद्भुत और मनमोहक है। नवरात्रि शक्ति, भक्ति और आराधना का पर्व है तथा इसका जीवन में बहुत महत्व है।”
संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने बताया कि नवरात्रि डांडिया महोत्सव के अंतिम दिन बेस्ट ऑफ सीरीज और स्टार्स ऑफ डांडिया का चयन हुआ। प्रतियोगिता में 250 युवक और 400 युवतियों ने पंजीयन करवाकर भाग लिया। निर्णायक पूजा माली एवं शेंडी ग्रेवाल द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार –
• विजेता रेशल त्रिवेदी को वॉशिंग मशीन,
• दीपक सालवी को रेफ्रिजरेटर,
• द्वितीय स्थान पर शेफाली झवर एवं अमित विजयवर्गीय को ओटीजी,
• प्यूरीफायर सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। विभिन्न राउंड्स के बाद 40 बेस्ट युगलों का चयन हुआ। सभी को संस्थान की ओर से पुरस्कार दिए गए। शोभित जैन ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कार न्यायाधिपति फरजंद अली, संस्थान के संरक्षक सीए अर्जुन मूंदड़ा, अंबिका इंफ्रास्ट्रक्चर के रामगोपाल जायसवाल तथा असनानी स्टॉक ब्रोकर्स की दीपा असनानी ने प्रदान किए।
साथ ही कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
संस्थान के संरक्षक दिलीप नंदावत, अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, आयोजन सचिव मोनू सलूजा, शुभम काबरा, शोभित जैन, रजत सिपानी, मयंक पंड्या, मनीष मालानी, गायत्री मालू, भारती काबरा, निर्मल कौर, ऊषा तलेसरा, रूपल सोनी, गौरवी माहेश्वरी, शेफाली झवर, पूर्वा वीरवाल, घनिष्ठा व्यास और रिया सिपानी ने अतिथियों व निर्णायकों का अभिनंदन किया।
शुभम काबरा ने बताया कि अंतिम दिन हवन-पूजन के साथ शोभायात्रा निकालकर गंभीरी के तट पर माता जी का विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने संपूर्ण मेवाड़ डांडिया महोत्सव में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।