views
बिनोता। कस्बे की अम्बे माता पहाड़ी पर गुरुवार शाम परंपरागत उत्साह और धूमधाम के बीच 45 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। आतिशबाजी और पटाखों की गड़गड़ाहट के बीच आसमान रोशन हो उठा। आयोजन में आसपास गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और कार्यक्रम का हिस्सा बने। रावण दहन से पूर्व गांव में राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी निकाली गई। इस दौरान राम की भूमिका पीयूष माली, लक्ष्मण की कन्हैयालाल माली और हनुमान की तनीशा लखारा ने निभाई। जुलूस डीजे की धुन पर नाचते-गाते अम्बे माता मंदिर परिसर तक पहुंचा। अम्बे माता की पहाड़ी पर बने मंच पर पंडित गोपाल तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रावण दहन की विधि संपन्न करवाई। जैसे ही अग्नि की लपटें उठीं, आतिशबाजी की चमक से पूरा माहौल रोशन हो गया। रावण दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासक ईश्वरलाल मीणा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शौकीन चपलोत थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद प्रकाश अन्यवदा, पुखराज चपलोत, अभय बाफना और विक्रम सिंह दुलावत मौजूद रहे। इस दौरान बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़, बीट इंचार्ज दिनेश चंद्र, नाहर सिंह, तथा निंबाहेड़ा सदर थाने से जगदीश चंद सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।