views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निजी विद्यालय संचालक संघ ब्लॉक निंबाहेड़ा ने एसएचओ पुलिस थाना खैरली मोड़ भरतपुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं टीसी जैसे सिविल मेटर में भविष्य में पुलिस का हस्तक्षेप रोकने के निर्देश जारी करने की मांग एवं स्कूल संचालक के साथ हुए दुर्व्यहार को लेकर एसडीएम विकास पंचौली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उक्त पुलिस थाने के सिपाही अमित एक बच्चे की टीसी लेने हेतु स्कूल में आए तो स्कूल संचालक ने नियमानुसार अभिभावक से प्रार्थना पत्र लाने अथवा कोई कानूनी आदेश प्रस्तुत करने को कहा। जिस पर पुलिसकर्मी ने एसएचओ से बात करवाई। लगभग 90 मिनट के बाद एसएचओ एवं अभिभावक स्कूल में आए तो उन्होंने अभिभावक से सहमति के बाद बिना बकाया फीस के लिए टीसी दे दी। जैसे ही टीसी ली, उसके बाद उन्होंने स्कूल संचालक के साथ मारपीट की और थाने ले जाकर झूठी शिकायत एवं कई अन्य गलत मामलों में फंसाने की धमकी दे दी। संपूर्ण घटनाक्रम से राज्य भर के स्कूल संचालन में भारी आक्रोष हैं। इस दौरान जिला संरक्षक प्रकाशचन्द्र चेलावत, पवन घीया, कमलेश वैष्णव, ओमप्रकाश शर्मा, रवि ओझा, राजेन्द्र शर्मा, दिनेश धाकड़, सईद खान, गोविन्द राठी, दिनेश पहाड़िया, आसीम खान, शेखर कुमावत, अरविन्द राठी, दीपक सगरावत, कपिल तिवारी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संचालक उपस्थित थे।