views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर को सम्पूर्ण चित्तौड़गढ़ न्याय क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इसी क्रम में 3 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ द्वारा सचिव सुनील कुमार गोयल के निर्देशन में नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित वरिष्ठ जन योजना के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव गोयल ने वृद्धजनों के सम्मान और उनकी देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे माता-पिता और दादा-दादी हमारे जीवन की नींव हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से हमारा भविष्य संवारा है। ऐसे में बुढ़ापे के इस दौर में उनकी सेवा, सम्मान और देखभाल करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत एवं प्रो-बोनो अधिवक्ता संदीप सेठिया भी उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों एवं कानूनी सहायता से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई।