630
views
views
सीधा सवाल। कपासन।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा नवनियुक्त भाजपा नगर अध्यक्ष राज विजयवर्गीय का स्वागत किया गया।युवा शाखा के अध्यक्ष सी ए दीनबंधु सोमानी ने बताया कि स्थानीय वैश्य फेडरेशन के सचिव राज विजयवर्गीय को भाजपा के कपासन नगर अध्यक्ष नियुक्त होने पर स्थानीय फेडरेशन के सदस्यों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर वैश्य फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र बाघमार,स्थानीय शाखा के अध्यक्ष अभिषेक दूगड,युवा शाखा के सचिव सुधीर विजयवर्गीय,पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजेश जाजू,निपेश मंडोवरा,अनिल चंडालिया,सी पी सिरोया,अभिनव दुग्गड,मुकेश सिरोया आदि सदस्य उपस्थित रहे।