views
सीधा सवाल। कनेरा। घाटा क्षैत्र की उपतहसील के स्थानीय नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन हुआ। खंड व्यवस्थापक बालकिशन सुथार ने बताया कि स्थानीय नगर में स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संघ के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों ने भाग लिया । समारोह में मुख्य वक्ता संघ के चित्तोड़ प्रान्त के सामाजिक समरसता कार्य प्रमुख भुरालाल रहे उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति के मूल तत्व संगठन और समर्पण पर प्रकाश डाला। उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरूजी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने धर्म, समाज ,राजनीति और क्रांतिकारी आंदोलनों का गहन अध्ययन किया। उन्होने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह आने वाले सौ वर्षों की दिशा तय करने का अवसर है। शोर्यमय दिवस के इस पावन अवसर पर नगर के अनेक स्वयंसेवक और राष्ट्र सेविका समिति कि बहने उपस्थित रही। समारोह के पश्चात संकल्प पत्र, वैचारिक पत्र -पत्रिकाओ का वितरण किया गया।