views
बांध के पानी से निचले हिस्सो में पानी की बनी रहेगी सेज
सीधा सवाल। चिकारड़ा। दो दिनों से कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में अच्छी बरसात के चलते किसानों में जहां एक और खुशी की लहर दिखाई दी वही कुछ किसानों के फसलों में नुकसान के चलते चिंता की लकीरें भी दिखाई दी। किसान भेरूलाल ने बताया कि क्षेत्र में अच्छी बरसात के चलते जहां एक और नदी नालों में पानी की आवक हुई वही क्षेत्र के एकमात्र बांध वागन में पानी की आवक के चलते जल भराव 5.5 मी के मुकाबले डेढ़ मीटर पानी भर चुका है। इस पानी के चलते बांध के निचे के क्षेत्र में सेज बनी रहने से कुएं में पानी की आवक बनी रहेगी। जिससे किसान वर्ग व्यापक रूप से खेती कर पाएगा जिसमें पानी की कमी नहीं रहेगी। वैसे देखा जाए तो बांध में 1 मीटर की भराव क्षमता बांध क्षेत्र के गड्ढे भरने में पूरी हो जाती है लेकिन आखिर पानी की आवक तो आवक ही है। किसान दलीचंद ने बताया कि इस बे मौसम बरसात से किसानों को मूंगफली निकालने के लिए पानी का छिड़काव नहीं करना पड़ेगा जिससे मेहनत और मजदूरी दोनों बचेंगे और आसानी से मूंगफली निकल जा सकेगी। तो श्यामलाल ने बताया कि इस बरसात से खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन की फसल पानी में भीगने से जहां एक और काली पड़ जाएगी वही खेतो में भरे पानी के साथ बहने भी लगी। तेज बारिश के चलते सोयाबीन की फसल निकालने के लिए खेतों में खड़ा ट्रैक्टर थ्रेसर भी पानी के चलते खेतों में ही रह गए। प्रकृति की मार का आखिरकार किस कर तो क्या करें।