views
सीधा सवाल म भूपालसागर। प्रज्ञान महाविद्यालय आकोला में चल रहा गरबा महोत्सव " उमंग–2 " समारोह के साथ संपन्न हुआ है, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में गरबा महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।इस दौरान एकल नृत्य,युगल नृत्य,फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एकल नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष की छात्रा जमुना लोहार प्रथम स्थान पर रही जबकि प्रथम वर्ष की छात्रा संगीता माली द्वितीय स्थान एवं तृतीय वर्ष की छात्रा टीना गाडरी तृतीय स्थान पर रही, इसी प्रकार युगल नृत्य में आरती टेलर एवं पूजा खटीक प्रथम स्थान पर ,जबकि सोनू वैष्णव एवं दुर्गा रेगर द्वितीय स्थान पर तथा प्रिंस सिंह एवं परी खटीक , हरिओम सिंह एवं राहुल सिंह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष की छात्रा ललिता गाडरी प्रथम स्थान पर, द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन शेख द्वितीय स्थान पर तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा कृष्णा खटीक एवं द्वितीय वर्ष का छात्र भेरू रेगर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापक मोहित कुमार पायक,कन्हैयालाल मेघवाल, कृष्ण कुमार मीणा, रतनदेवीशर्मा, मनीषा शर्मा ,मंजुला शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इससे पूर्व प्रथम सत्र में आयोजित महा आरती में समाजसेवी व्यवसायी नरेंद्र कुमार प्रजापत ने भाग लेकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। द्वितीय सत्र में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय प्रबंध निदेशक शांतिलाल शर्मा ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया तथा छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहां की सह शैक्षणिक गतिविधियां हमें ने केवल भारतीय संस्कृति से जोड़े रखती हैं अपितु छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं।