views
किसान खाद, बीज, अल्पकालीन फसली व गोपालन ऋण से वंचित
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सहकारी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्रदेश आह्वान पर राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा रविवार 5 अक्टूबर को विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या व सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर को ज्ञापन दिया गया।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि सहकारी कर्मचारीयों की चार सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता तब तक सम्पूर्ण राजस्थान में तालाबंदी करके पूर्ण बहिष्कार जारी रहेगा। तालाबंदी से किसानों को खाद, बीज, अल्पकालीन फसली ऋण, गोपालन ऋण जैसी कई सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। सरकार द्वारा नये सदस्य बनाये जाने को लेकर 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लगाये जा रहे शिविर भी बहिष्कार के चलते फेल साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण चित्तौड़गढ़ जिले में भी अनिश्चितकाल तक पूर्ण तालाबंदी व बहिष्कार रहेगा।