views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले सेगवा हाउसिंग बोर्ड में एक पुलिस कांस्टेबल की आवास पर बीती रात को चोरी हो गई। अज्ञात चोर ताला तोड़ कर घुसे तथा सोने व चांदी के आभूषण के अलावा नकदी चुरा कर ले गए। कांस्टेबल रविवार रात न्यायालय में ड्यूटी कर रहा था। तभी पीछे से वारदात हो गई। पूर्व में भी इसी तरह दो साल पहले कांस्टेबल के आवास से चोरी की वारदात हुई थी, जिसका भी खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में आशंका है कि पहले जो चोर घुसे थे, उन्होंने ही दूसरी बार वारदात की हो।
चित्तौड़गढ़ शहर के सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी रतनलाल पुलिस कांस्टेबल है। इसकी चित्तौड़गढ़ न्यायालय में ड्यूटी लगी हुई है। रविवार रात को यह न्यायालय के मालखाने की सुरक्षा में तैनात था। ड्यूटी खत्म होने के बाद रविवार सुबह वह घर पहुंचा। यहां मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोर मकान में घुसे तथा तलाशी ली। यहां से सोने व चांदी के आभूषण ले गए। इसके संबंध में कांस्टेबल रतनलाल ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें उसने बताया कि अज्ञात चोर उसके यहां से दो सोने के मांदलिए, एक चांदी का कड़ा, पांच चांदी के सिक्के, पांच किलो तांबे के सिक्के, कुछ नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। कांस्टेबल की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिपाही रतनलाल ने बताया कि वह मूलतः भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले जवासिया गांव का निवासी हूं। परिवार गांव गया हुआ था और वह स्वयं न्यायालय में ड्यूटी पर था। सुबह घर पहुंचा तो मुख्य द्वार का ताला टूटा था। कांस्टेबल ने बताया कि दो साल पहले भी उसके यहां इसी तरह चोरी की वारदात हुई थी, जिसकी भी रिपोर्ट सदर थाने में दी थी। लेकिन इसका आज तक खुलासा नहीं हुआ है। अब यह एक और वारदात हो गई।