views
सीधा सवाल। डुंगला। प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ और समृद्ध जीवन जिए हमारी यही प्राथमिकता रहती है उक्त बात सहकारिता मंत्री गौतम दक ने जनता क्लिनिक के शुभारंभ के अवसर पर कही। यहां यह बतादे की
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री व बड़ी सादड़ी क्षेत्र के विधायक गौतम कुमार दक ने बड़ी सादड़ी नगर में जनता क्लिनिक का उद्घाटन किया। यह क्लिनिक क्षेत्र की जनता को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है, जो आमजन के लिए एक वरदान साबित होगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंत्री ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
आजनता क्लिनिक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गौतम कुमार दक ने कहा, "हमारी भाजपा सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ और समृद्ध जीवन जिए स्वास्थ्य सुविधाएं किसी भी समाज की रीढ़ होती हैं और यह जनता क्लिनिक इसी दिशा में एक ठोस कदम है। हमारी सरकार ने हमेशा से जन-कल्याण को प्राथमिकता दी है, और यह क्लिनिक न केवल बड़ी सादड़ी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेगा।" उन्होंने कहा, की "हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। यह क्लिनिक आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसका लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचेगा। मैं आश्वस्त करता हूं कि भविष्य में और भी ऐसे जनता क्लिनिक खोले जाएंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और विस्तृत हो।
*"जनाना एवं शिशु वार्ड का लोकार्पण*
जनता क्लिनिक के उद्घाटन के साथ ही मंत्री ने 1.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जनाना एवं शिशु वार्ड का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. राजीव मंगल, भावेश चंपावत, मंडल अध्यक्ष धनपाल मेहता, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश धाकड़, आभा महात्मा, नक्षत्र माल धाकड़, पुष्कर माली, विजय सिंह राठौड़, पार्षद राजेंद्र जारोली, नवीन सोनावा, दीपक नाहर, ललित चौधरी, अनिल चौहान, सुनील पितलिया, बद्रीलाल सेन, जगदीश कंडारा, हेमंत डांगी, और भरत लोहार सहित नगर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*भेरूजी ट्रस्ट डोम का लोकार्पण व भोजशाला का शिलान्यास।*
मंत्री दक ने नलवाया भेरूजी ट्रस्ट द्वारा निर्मित डोम का लोकार्पण किया और इसके समीप भोजशाला व खुले बरामदे के निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "भेरूजी मंदिर का यह परिसर न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। डोम का निर्माण और भोजशाला का शिलान्यास श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर परिसर की सुंदरता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारी सरकार धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए कटिबद्ध है, ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रहे और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलें।" इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, भाजपा नगर अध्यक्ष धनपाल मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।