views
तत्काल लाभान्वित हुए ग्रामवासियों के चेहरे पर दिखी संतुष्टि और विश्वास
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरनोदा एवं अरनिया जोशी में आयोजित “ग्रामीण सेवा शिविर’’ जनसेवा, त्वरित समाधान और सुशासन का जीवंत उदाहरण बना। शिविर के माध्यम से वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया, जिससे लाभार्थियों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की एवं प्रशासन व सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
ग्राम पंचायत अरनोदा के निवासी कैलाश प्रजापत एवं पुष्पा प्रजापत विगत कई वर्षों से खाद्य सुरक्षा योजना में आधार सीडिंग की तकनीकी समस्या के कारण राशन से वंचित थे। लगातार प्रयासों के बावजूद समाधान न मिल पाने से उन्हें बाजार से गेहूं खरीदना पड़ रहा था, जिससे पारिवारिक आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा था।
शिविर में उन्होंने शिविर प्रभारी के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी समस्या बताई। मामले की गंभीरता को समझते हुए उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा ने तत्परता से राशन डीलर अमृत राम को निर्देशित किया। डीलर द्वारा जिला रसद कार्यालय से समन्वय कर पुराने कार्ड की आधार सीडिंग हटवाकर नए राशन कार्ड में सीडिंग पूर्ण की गई। मौके पर ही ई-केवाईसी कर दंपति को शिविर स्थल से ही राशन वितरण शुरू किया गया।
ग्राम पंचायत अरनिया जोशी में आयोजित शिविर में गाँव के निवासी कालूनाथ कालबेलिया को उनके आवासीय मकान का पट्टा एवं डिजीटल स्वामित्व पार्सल प्रदान किया गया।
कालूनाथ विगत 40 वर्षों से अपने पुश्तैनी मकान में रह रहे थे, परंतु भूमि स्वामित्व दस्तावेज नहीं होने के कारण उन्हें अधिकारिक पट्टा प्राप्त नहीं हो रहा था। ग्रामीण सेवा शिविर की जानकारी मिलने पर उन्होंने आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर मौके पर ही पट्टा जारी किया गया।
षिविर में निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व उप प्रधान अशोक जाट, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल खटीक, सरपंचगण, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।