views
तालाबंदी के चलते सदस्यता अभियान शिविर फेल हुए
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश स्तरीय आह्वान पर राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्मिकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत कलेक्टर चौराहे पर नारेबाजी करते हुए सीकेएसबी तक रैली निकाली और सांसद, कलेक्टर, जिला रसद अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
कार्यवाहक जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रदर्शन में चित्तौड़गढ़ जिले से सभी व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सेल्समैन आदि कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में सरकार द्वारा सदस्यता अभियान के शिविर लगाए जा रहे हैं जो की पूरी तरह से फेल हो रहे हैं। तालाबंदी करके पूर्ण बहिष्कार किया जा रहा है, जिससे किसानों को खाद बीज अल्पकालीन फसली ऋण, गोपालन ऋण, आदि नहीं मिल पा रहे हैं। सहकारी कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगे हैं, जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक के लिए पूरे चित्तौड़गढ़ जिले में पूर्ण तालाबंदी व बहिष्कार अनिश्चितकालीन रहेगा।