views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
सोमवार को निम्बाहेड़ा उपखण्ड के समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया माली में 69वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्र वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर लौटे छात्र अर्जुन माली (कक्षा 12) एवं शारीरिक शिक्षक जगदीश समदानी का ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया, साथ ही फुटबॉल में राज्य स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी संजय रेगर, रितेश सुथार, कुलदीप भील एवं युवराज सिंह राठौड़ का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मूंदड़ा, संस्था प्रधान स्वीटी सोलंकी, एसडीएमसी अध्यक्ष श्रीलाल रेगर, अंबालाल सुथार, नाथूलाल जटिया, ईश्वर जाट, रवि जाट, सीताराम प्रजापत, रामनारायण सुथार, नाथूलाल रेगर, सीताराम माली, सागरमल माली, किशन सुथार, नारायणलाल माली, जसराज माली, देवकरण सुथार, भगत माली, मथरलाल भील, रतनलाल सुथार, पुखराज माली, दीपक माली, पंकज सुथार, रवि माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार से ओमप्रकाश शर्मा, कविता मीणा, निर्भयराम धाकड़, रूपा सोमानी, रंजना चौर्डिया, शमशाद मंसूरी, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, शायर सिंह आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को खेल के साथ-साथ शिक्षा एवं अन्य सह-पाठ्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने गत वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी तथा इस वर्ष भी कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों से अपेक्षा जताई कि वे सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम गौरवान्वित करेंगे।