views
सीधा सवाल। बस्सी। बस्सी थाने के बलदरखा निवासी श्रीराम सुथार का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को बस्सी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत साल 10 अक्टूबर की रात्रि को बस्सी थाने के बलदरखा निवासी श्रीराम सुथार पुत्र भेरूलाल सुथार को नरपत की खेडी पुलिया के पास अमन जाट नामक व्यक्ति ने स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी, जिससे नीचे गिर गया पैदल पैदल भागने लगा तो सामने से स्वीप्ट कार लेकर आया आरोपी के. के. उर्फ कमलेश जाट ने टक्कर मार गिरा दिया व सरीया पाईप लट्ट से मारपीट की व गाडी मे डालकर सोनगर खेडी के रोड पर ले जाकर मारपीट की व मायरा घाटा छोडकर भाग गये। घटना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण मे पूर्व मे अमन पुत्र बरदीचन्द जाट निवासी आरणी थाना राशमी व मदनलाल पिता प्रभुलाल जाट निवासी बल्दरखा थाना बस्सी को गिरफतार किया गया था।
मामले में वांछित आरोपी के. के. उर्फ कमलेश जाट की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी सरिता सिह एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे एसएचओ बस्सी चम्पाराम पुनि व पुलिस जाप्ता हैड कानि. विक्रमसिह, मटूल व तेजपालसिह द्वारा प्रकरण में वांछित पांच हजार रूपये के ईनामी आरोपी 32 वर्षीय के. के. उर्फ कमलेश पुत्र गोवर्धन लाल जाट निवासी जगपुरा थाना राशमी जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफतार किया जाकर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त की गई। आरोपी से विस्तृत अनुसंधान जारी है।