views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के प्लेसमेंट कार्मिकों ने वेतन संबंधित अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
यूनियन की रेखा चेचाणी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 11 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित है जिसमें विभिन्न पदों पर लगभग 66 कार्मिक नियुक्त है जो पिछले कई समय 24 घंटे अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। ऐसे कार्मिकों को अप्रेल 2024 के बाद से चित्तौड़गढ़ जिले को छोड़ राज्य के बाकी जिलों में तो बढ़ा हुआ वेतन दिया जा रहा है लेकिन चित्तौड़गढ़ में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है वहीं जिले के कार्मिकों को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है। जिससे कार्मिकों में भारी रोष है। सभी कार्मिक आर्थिक, मानसिक, सामाजिक रूप से तनावग्रस्त है। शीघ्र ही संगठन की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर राहत दिलाने की मांग की गई।
इस दौरान अमृता शर्मा, रेखा चेचाणी, बसंती धाकड़, भुवनेश्वरी मीणा, सुखिया कंवर, मीना जोशी, रघुवीर सिंह तंवर, लाभचन्द, प्रेम कुम्हार, सुनिता शर्मा, श्याम कंवर, रोड़ी बाई, कमला रावत, ललिता सरगरा वहीं श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि रतनलाल शर्मा, हनीफ मोहम्मद मंसूरी मौजूद रहे।