views

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। गुरूवार सांय बजरंग दल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम समिति स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सेकडो की तादाद में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसी कड़ी में ग्राम ढोरिया चोराहा पर विश्व हिन्दुपरिषद की ग्राम समिति के पुष्कर धाकड़, अरविंद सिंह, सरपंच रमेश ,पूर्व सरपंच मुन्नालाल पूर्व सरपंच आईदान ,गंगाराम लोहार, देवी लाल कुमावत, श्रवण दान चारण, आदी सदस्यों के द्वारा भव्य आयोजन किया गया जिसमें डोरिया चोराहे पर भगवा ध्वज की विधि विधान से पुजा की एवं गगनभेदी जयघोष के साथ गौरव ध्वज को फहराया गया इसी के साथ आरती उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया, इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के जिला मन्त्री भरत पालिवाल, उपाध्यक्ष , नरेन्द्र धूत, जिला सहमंत्री दिलीप जायसवाल, जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी, पूर्व विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सेवा प्रमुख सुरेश कुदाल, बजरंग दल प्रखंड सहसंयोजक उदय लाल धाकड़, प्रदीप लखारा, प्रखंड समरसता प्रमुख प्रेम चंद धाकड एवं ग्राम समिति से अशोक धाकड़, हरलाल सैन ,ऊंकार धाकड़, श्रवण लोहार, दीपक धाकड़, सूरज सालवी, किशन मेघवाल, किशन लोहार, कमलेश धाकड़, उदयलाल कुमावत, अरुण टॉक, रामपाल, मेघवाल गोविंद धाकड़, मोहन चारण ,वर्दीचन्द लोहार, ऊंकार कुमावत, पवन प्रजापत, भेरू सेन, हर्षित लोहार अर्जुन धाकड़, निर्भय राम धाकड़, राजमल धाकड़ आदी उपस्थित थे। आपको बतादे तीन साल पहले परिषद की ढोरिया, लसडावन, सतखंडा, का, केली आदी ग्राम समितियों सहित करीब 9 ग्राम समितियों में विशाल कलश यात्रा एवं धार्मिक आयोजन के साथ 51 फिट उंचा भगवा ध्वज फहराया था तब से वर्ष में दो बार हनुमान जयन्ती एव बजरंग दल स्थापना दिवस पर पुराने ध्वज को मन्त्रोंचारण के साथ उतारा जाकर विधि विधान से पुजा अर्चना कर पुनः गौरव ध्वज को फहराया जाता है, इस अवसर पर सेकडों की तादाद में ग्रामवासी भी उपस्थित थे।