views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री कल्याण धर्म रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यह यात्रा पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन श्री भीम सिंह जी चौहान के आशीर्वाद स्वरूप वरदा से चित्तौड़गढ़ तक निकाली गई थी। महंत कुलदीप सिंह, महंत चंद्रदीप सिंह और कल्लाजी राठौड़ संप्रदाय के गादीपति रनेला से महेंद्र सिंह डूंगरपुर, जय सिंह सोलंकी एवं अन्य गादीपति भी इसमें शामिल हुए।
दोपहर 4:00 बजे रथ यात्रा सेंथी स्थित श्री काली कल्याण धाम पहुंची, जहां गादीपति नवीन त्रिवेदी और विष्णु शर्मा ने कल्याण परिवार के सदस्यों के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में रथ यात्रा की आरती और गादीपतियों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर महेश त्रिवेदी, बाबूलाल शर्मा, अजय मोड, अजय मोर, अंकित त्रिवेदी, सत्यनारायण रायका, सीमा त्रिवेदी, ममता मोड, गोपाल मोड, राजेश जायसवाल, दिवाकर, मोहित, सोनू गुर्जर, लवप्रीत सिंह आहुजा, चिराग, सुरेश जोशी सहित कल्याण परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने रथ यात्रा को सफल बनाने और हर घर में कल्याण नाम की जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।