views

सीधा सवाल। राशमी। स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर एक भूखंड को नीलाम किए जाने की प्रक्रिया का ग्रामीणों ने विरोध किया है। गुरुवार को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के उक्त निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन कर नीलामी प्रक्रिया रोके जाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा आराजी संख्या 861 पुराना बस स्टैंड पर स्थित भूखंड की ग्राम पंचायत की ओर से नीलामी की जा रही है। जिसकी बोली गुरुवार को 35 लाख से ऊपर चली गई है। तथा नीलामी राशि और भी बढ़ने की उम्मीद है। उक्त राशि को ग्राम पंचायत प्रशासक बंशीलाल द्वारा खुर्द बुर्द किए जाने का भी पूरा अंदेशा है। क्योंकि सरपंच के विरुद्ध पूर्व में भी एसीबी में भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज होकर अनुसंधान चल रहा है। ग्रामीणों ने भूखंड की नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि का भी दुरुपयोग किए जाने का अंदेशा जताया हुए नीलामी प्रक्रिया को रोके जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया कि प्रशासक द्वारा पुठवाड़िया रोड पर नवीन गौशाला के पास पड़ी पहाड़ बिलानाम भूमि को भी आबादी में रूपांतरित कराकर अपने चेहतो को पट्टे देने पर आमादा है। जिसे भी रोका जाना आवश्यक है। धरने पर बैठे अधिवक्ता गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाई जाने के लिए उन्होंने एडीएम प्रशासन प्रभा गौतम को भी मामले से अवगत कराते हुए नीलामी प्रक्रिया को रोके जाने की मांग की है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत प्रशासक बंसीलाल रेगर ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है। फिर भी उच्च स्तर से ग्राम पंचायत को कोई निर्देश मिलते हैं तो उसकी पालना की जाएगी।