210
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चितौडगढ मे सत्र 2025.26 के लिए रिक्त रहे स्थानो पर प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू हो गई है। छात्र 16 अक्टुम्बर प्रातः 11रू30 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए छात्र राजस्थान सरकार के पोर्टल ेव तंरेंजींदण्हवअण्पद या ई.मित्र कियोस्क से आवेदन कर सकते है। संस्थान के उपनिदेशक राजकुमार बागोरा के अनुसार आवेदन फार्म 16 अक्टुम्बर दोपहर 2रू00 बजे तक संस्थान कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे। प्रवेश के लिए न्युनतम योग्यता 8वी या 10वी पास है। रिक्त शीटों पर प्रवेश मेरिट के आधार पर 17 अक्टुम्बर को प्रातः 11रू00 बजे किया जाएगा। महिलाओ को राजकीय आईण्टीण्आईण् में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।