views

स्वदेशी से सजेगा आत्मनिर्भर भारत का मार्ग
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और सशक्त कदम उठाते हुए राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव - 2025 के पोस्टर का विधिवत विमोचन शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में किया गया। इस अवसर पर सांसद सी.पी. जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, एडीएम प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचद्र खटीक, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, राजीविका डीपीएम डॉ रमेश चंद्र धाकड़, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, रघु शर्मा शर्मा, श्रवण सिंह राव, अनिल इनानी, ओम प्रकाश शर्मा,सागर सोनी, शेलेन्द्र झंवर भोला राम प्रजापत, अरविंद भट्ट सहित जिले के समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का आयोजन आगामी 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2025 तक चित्तौड़गढ़ में भव्य रूप से किया जाएगा। महोत्सव का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन, स्थानीय उद्योगों के संवर्धन तथा ग्रामीण एवं कुटीर उद्योगों को सशक्त बनाना है।
महोत्सव में देशभर से देशी बीज, जैविक कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प सामग्री, केवीआईसी एवं एनएसआईसी उत्पाद, खाद्य एवं कृषि यंत्र, आयुर्वेदिक उत्पादों, तथा उत्तम गुणवत्ता वाले खाद्य स्टालों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह आयोजन न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों, राजीविका द्वारा संचालित महिला स्व-सहायता समूहों उत्पादित फूड और विभिन्न प्रकार के उत्पाद और युवा उद्यमियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।
पोस्टर विमोचन के दौरान सांसद सी.पी. जोशी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” का संदेश समाज में आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त करेगा और स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर तक आर्थिक प्रगति का आधार बनेगा।