views

सीधा सवाल। डुंगला। डुंगला थाना पुलिस को लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी श्यामलाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत की गई, जो 09 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा था।
थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह और वृताधिकारी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने श्यामलाल के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। श्यामलाल पर न्यायालय एसीजेएम डुंगला के प्रकरण 89/2019 के तहत वांछनीयता थी।
अमृतलाल मीणा ने बताया कि श्यामलाल कई समय से घर पर नहीं आ रहा था, लेकिन मुखबीर तंत्र और तकनीकी संसाधनों की मदद से जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। अब श्यामलाल को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। कार्यवाही में शामिल टीम में अमृतलाल मीणा, कांस्टेबल पूर्णिमा, बाबूलाल और रामधन शामिल थे।