views

सीधा सवाल। बेगूं। ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत बेगूं थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सोमवार को डकैती की योजना मे 16 साल से फरार व अन्य मामलो मे फरार अभियुक्त कुल 7 स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर, रेेन्ज उदयपुर के द्वारा वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है, जिस सम्बध मे समस्त थानाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। इस पर भगवतसिह हिगड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा व सुश्री अजंलिसिह पुलिस उप अधीक्षक बेगूं, शिवलाल मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना बेगूं के नेतृत्व मे भगवानलाल हैड कानि, कानि ललितसिह, विजय, बालकिशन, अरूण, रमेश व धमेन्द्र की टीम गठित की गई। विभिन्न मामलो में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त गणों के विरुद्ध न्यायालयों से स्थायी वारंट जारी किये हुए थे। गठित टीम में से कानि ललितसिह, विजय, बालकिशन के द्वारा डकैती की योजना के मामले मे 16 साल से फरार अभियुक्त मदनलाल पिता घीसालाल भील निवासी सुजानपुरा थाना सिगोंली, भैरूलाल पिता मोडा धाकड़ निवासी कदवास थाना सिगोंली म.प्र. व हरिसिह पिता भवरसिह राजपूत निवासी कदवास थाना सिगोंली म.प्र व इसी मामले मे फरार अभियुक्त सलीम मोहम्मद पिता खाजू खा मन्सूरी निवासी ईटावा थाना पारसोली को कानि अरूण के द्वारा गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रकरण मे करीब 7 साल से फरार अभियुक्त रामलाल पिता मांगीलाल कुमावत निवासी राजगढ थाना पारसोली व मुकेश पिता प्रहलाद चारण निवासी कनेरा थाना कनेरा को गठित टीम कानि अरूण व धमेन्द्र के द्वारा व चोरी के मामले मे वर्ष 2017 से फरार अभियुक्त शिवलाल पिता बाग्गा कन्जर निवासी जोधा पटेल की खेड़ी थाना बेगूं को गठित टीम हैड कानि भगवानलाल व कानि रमेश के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर व घेराबंदी कर उनके निवास व मिलने के संभावित स्थानों से गिरफ्तार किया जाकर सम्बधित न्यायालय मे पेश किया गया, जहाँ से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। बताया गया कि उक्त अभियान के तहत अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।