views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने सांवलियाजी हॉस्पिटल से वृद्ध महिला को बहला फुसलाकर गहने चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए गहने बरामद किए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रार्थीया कमलाबाई कीर उम्र 70 साल निवासी नगरी थाना बस्सी ने सदर चित्तौड़गढ़ थाने पर एक रिपोर्ट पेश की कि 12 अक्टूबर को मैं सॉवलिया जी हॉस्पिटल में ईलाज कराने आयी थी। हॉस्पिटल में एक आदमी मेरे पास आया और नाम पता पुछा और उस आदमी ने अपना नाम अजय बताया। हॉस्पिटल के बाहर मुझे कहा कि कपासन चौराहा पर सांप्रदायिक झगड़ा हो गया है। तुमने जो सोने की रकमें पहनी है वह खोलकर अपने थैले में रख दो जिस पर मैने कान के पहने टोप्स आधा तोला वजनी व गले में पहना मादलिया को खोलकर मेरे थेले में रख दिया। मेरा ध्यान हटाकर थेले में रखे टोप्स आधा तोला वजनी व गले में पहना मादलिया चुरा कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर चोरी हुई सोने की रकम की बरामदगी व वारदात में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन व डीवाईएसपी विनय कुमार चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में एएसआई अमर सिंह, हैडकानि जगदीशचन्द्र, कानि.गजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार की एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज व हुलिया के आधार प्रकरण में वांछित आरोपी शम्भुलाल पिता भँवरलाल कीर उम्र 28 साल निवासी नैनपुरिया थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द को नीमच रेल्वे स्टेशन से कर किया गया।अभियुक्त के कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरूका बरामद किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।