views

करीब 100 सीसीटीवी कैमरे देख कर एमपी के मंदसौर जिले से बरामद की
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन क्षेत्र से चोरी की गई जेसीबी को करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद एमपी के मंदसौर जिले से बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 30 सितंबर को प्रार्थी चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन के पास रहने वाले हरीश सालवी ने सदर चित्तौड़गढ़ थाने पर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30 सितंबर की मध्यरात्रि को मेरे घर बाहर खडी JCB को अज्ञात बदमाशन चुरा कर ले गये है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर JCB की तलाश व वारदात में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन व डीवाईएसपी विनय कुमार चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व एएसआई देवीलाल, कानि गजेन्द्र , विनोद कुमार, पदम कुमार , हेमेन्द्र सिंह की एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास कर चोरी की गई JCB को करीब 100 सीसीटीवी कैमरे देखकर 150 किलोमीटर दुर लसुडिया ईला थाना दलोदा जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश से बरामद की गई एंव प्रकरण में वांछित आरोपियों को दलोदा जिला मन्दसौर से गिरफ्तार किया गया। JCB बरामदगी व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में कानि गजेन्द्र सिंह की विशेष भुमिका रही। पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपी एमपी के मंदसौर जिले के दलोदा थाना अंतर्गत लसुडिया ईला निवासी रोहित मीणा पिता प्रमोद कुमार मीणा उम्र 18 साल , रेल्वे स्टेशन कुमारवाडा मोहल्ला दलोदा निवासी सचिन पिता बगदीराम सरगरा उम्र 30 साल एवं अनिल पिता सीताराम नाथ उम्र 28 साल तथा गोतम नगर दलोदा निवासी फिरोज खॉ पिता अफजल खाँ मुसलमान उम्र 40 साल को गिरफ्तार किया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।