views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान की ग्रामीण कांग्रेस की बैठक मंगलवार को दीपक वाटिका में आयोजित हुई। कार्यक्रम से शुरुआत में मंच पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सानिध्य में महिला जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सुभाषिनी यादव का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना पहनाकर साड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए जिला चित्तौड़गढ़ के पर्यवेक्षक एआईसीसी सचिव सुभाषिनी यादव ने मंगलवार दोपहर दीपक वाटिका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ आई हूं।जिलाध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय लेकर इस बार अध्यक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने वन टू वन बन्द कमरे में कार्यकर्ताओं की राय ली।
वन टू वन मुलाकात कर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओ ने मौजूदा जिलाध्यक्ष के पक्ष में राय देते हुए यथावत रखने के मांग की।
पीसीसी महासचिव एवं सह पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद ही की जाएगी। पार्टी संगठन को सर्वोपरि मानती है और जिस व्यक्ति में सबको साथ लेकर चलने की क्षमता होगी उसे ही कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने अपने संबोधन में कहा कि में भी जिला प्रमुख रहा हु, 2 बार विद्यायक रहकर विधानसभा क्षेत्र को नई दिशा देते हुए विकास कार्य करवाए है पार्टी ने मुझे 6 बार विधायक का टिकट दिया अनेक प्रदेशों में पर्यवेक्षक के रूप में मेने ईमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन किया है मौजूदा जिलाध्यक्ष धीर गंभीर सबको साथ में लेकर चलने वाले है चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं ने मुझे भी जिलाध्यक्ष का आवेदन करने को कहा लेकिन राहुल गांधी जी की मंशा को देखते हुए 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को संगठन में नियुक्ति की प्राथमिकता के चलते मेने उनकी भावना को दरकिनार करते हुए एक सिरे से खारिज कर कहा कि संगठन के पद पर आम कार्यकर्ताओं की खेप से चुनकर आए वर्तमान जिला अध्यक्ष को मौका नहीं मिला कम से कम पूर्व अध्यक्षों की तरह 5 वर्ष का कार्यकाल होता तो न्यायोचित होगा मेरी संगठन को मजबूत करना सबसे पहली प्राथमिकता है, उन्होंने कहा बिना संगठन के कोई भी पार्टी टिक नहीं सकती। राहुल गांधी की सोच है कि जिस कार्यकर्ता का जितना हक है, उसे उतना पूरा अधिकार मिलना चाहिए और यही सोच चित्तौड़गढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है जिसे आप शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाकर जिले के साथ न्याय करेंगे।
जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने अतिथियों का जिला कांग्रेस की और से स्वागत करते हुए उपस्थित ग्रामीणों का बड़ी संख्या में आने पर आभार जताते हुए संगठन सृजन अभियान के तहत ही अपनी राय पर्यवेक्षकों के मध्य में संयमित तरीके से रखने की बात कही।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ नेता त्रिलोक चंद जाट, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट,प्रदेश सचिव रणजीत लोट, संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, विधानसभा चुनाव प्रभारी नगेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान राजेश्वरी मीणा, पूर्व प्रधान पुष्पा जाट, सेवादल अध्यक्ष गौतम विजयवर्गीय, एनएसयूआई अध्यक्ष कान्हा वैष्णव, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट, वरिष्ठ नेता अर्जुन रायका, महावीर सिंह डेलवास, राजदीप सिंह राणावत, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान मंचासीन रहे वरिष्ठ नेताओं ने भी उद्बोधन दिया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।