views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ (ग्रामीण) ब्लॉक में 13 एवं 14 अक्टूबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहीद मेजर नटवर (प्राइमरी विंग), शास्त्री नगर में दो दिवसीय आंगनवाड़ी शिक्षिका मेला का सफल आयोजन किया गया।
यह मेला ब्लॉक की लगभग 340 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र) को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा की नवीन शिक्षण पद्धतियों से जोड़ने का एक अभिनव प्रयास था। इस आयोजन का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शाला पूर्व शिक्षा की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराना और उनकी शिक्षण दक्षता को सशक्त बनाना रहा।
मेले के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न थीम-आधारित शिक्षण गतिविधियों में भाग लिया। ‘मैं और मेरा परिवार’, ‘फल और सब्जियाँ’, ‘हमारे मददगार’, ‘जीव-जंतु’, ‘यातायात के साधन’, ‘मौसम’ और ‘सुरक्षा-सावधानी’ जैसी थीमों पर आधारित प्रदर्शन गैलरियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रत्येक थीम कॉर्नर में रंगीन पोस्टर, फ्लैशकार्ड, कविता चार्ट एवं शिक्षण सामग्री प्रदर्शित की गई।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जगदीश धाकड़ ने बताया कि अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘शिक्षिका’ के रूप में पहचान दी जा सकती है, क्योंकि वे बच्चों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। मेले में प्रशिक्षित फैसिलिटेटर्स द्वारा पांचों आयामों कृ भाषाई, संज्ञानात्मक, शारीरिक, रचनात्मक एवं सामाजिक-भावनात्मक विकास कृ से संबंधित व्यवहारिक खेल एवं गतिविधियाँ जैसे मांडणा, पज़ल, सेंसरी गेम्स एवं गिनती के खेल प्रस्तुत किए गए। इससे शिक्षिकाओं को व्यावहारिक अनुभव और नई शिक्षण तकनीकों को समझने का अवसर मिला।
सामूहिक गतिविधियाँ जैसे कुर्सी दौड़, नृत्य एवं समूह खेलों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। समापन सत्र में सभी शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने आंगनवाड़ी केंद्रों में इन गतिविधियों को लागू करेंगी, जिससे बच्चों में सीखने की रुचि और सहभागिता बढ़ेगी। कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की सारिया अली के मार्गदर्शन में खुशबू सिंह, हेमराज सैन, विनय, इमरान, देवेंद्र, ललिता, आकाश, फिज़ा, एकता, निजिल एवं सुमन ने अकादमिक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी प्रमोद दसोरा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल सोमानी, विद्यालय के संस्था प्रधान ओमप्रकाश छीपा, समन्वयक हेमेन्द्र सोनी एवं शुभम बेनीवाल सहित महिला पर्यवेक्षक संपत शर्मा, किरण, रेखा वर्मा, कांता, चन्दा नुवाल, रजनी, गायत्री, बादाम एवं राजेश्वरी उपस्थित रहीं।