views

सीधा सवाल। बेगूं। पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर, रेंज उदयपुर द्वारा वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत बेगूं थाना पुलिस ने पांच स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर, रेेन्ज उदयपुर द्वारा वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है, इसके तहत चित्तौड़गढ़ जिले में समस्त थानाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। इस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व बेगूं डीएसपी अजंलिसिह व बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे कानि. ललितसिह, विजय, बालकिशन, महेन्द्र व सुरेन्द्र की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा वर्ष 2018 से अलग अलग मामलो मे फरार अभियुक्त दिनेश पिता भंवरलाल दमामी निवासी मंडफिया थाना मंगरोप जिला भीलवाड़ा, जगदीश पिता कालूराम सुथार निवासी शास्त्री नगर, भीलवाड़ा व राजकुमार पिता शांतिलाल जैन निवासी श्रीनगर थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़, दिनेश पिता कैलाशचंद्र धाकड़ निवासी ठुकराई थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ व भैरुलाल पिता छीतरमल बलाई निवासी सुवानिया थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ को अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया, जहां से न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए गए।