views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत एआईसीसी ऑब्जर्वर सुभाषिनी यादव, पीसीसी ऑब्जर्वर पुष्पेंद्र भारद्वाज, छोटू राम मीणा द्वारा ली गई बैठक में गुरूवार 16 अक्टूबर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए अरुण कंडारा ने आवेदन प्रस्तुत किया।
सैंकड़ों समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष पद के दावेदार अरुण कंडारा ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस का असली वोट बैंक दलित, मजदूर एवं पिछड़ा वर्ग रहा हैं। लगातार पिछले 35 वर्षों से वे स्वयं कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं। जिनमें उन्हें ब्लॉक से लेकर जिले एवं प्रदेश में कई पदों पर कार्य किया। आज राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान में जिलाध्यक्ष पद के आवेदन मांगे गए जिसमें आवेदन करना अपना कर्तव्य मानते है। उन्होंने पर्यवेक्षको को कांग्रेस की विचारधारा के अनुरुप देश की राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समावेश की मूल भावना के साथ पार्टी को एकजुट कर काम करने का आश्वासन दिलाया।
इस दौरान सर्वसमाज व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन किया और 36 कौम को साथ लेकर उनकी विचारधारा के अपनाने वाले अरूण कंडारा को जिलाध्यक्ष बनाना चाहिये और उन्हें मौका दिया जाना चाहिये।
इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश सिसोदिया, अल्प संख्यक नेता आरीफ कुका, जितेंद्र सनाढ्य, अल्ताफ हुसैन मोनू, देवनारायण लोठ, लच्छीराम मीणा, दिवाकर शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, आईटी सेल संयोजक रामेश्वर माली, विनोद दमामी, हेमंत गांछा, शिवराज मीणा, राजीव कंडरा, घीसु लाल, अर्जुन चंदेल, भंवरलाल, गोपाल मीणा, अभिषेक जैन, राजू सोनी, रविशंकर खटीक, छगन खटीक, कार्तिक प्रजापत, दीपक प्रजापत, शिवम कंडारा, श्याम गिरी, गोपाल जीनगर, दाऊद चाचा, चम्पालाल माली, इमरान मंसूरी, विजय, अभिषेक जैन, अंशु, कार्किक, विवेक, सोनू, चन्द्रशेखर, सत्तु गांछा, मांगीलाल, कैलाश गांछा, विजय सेन, लाला सेनी, गौरव चौहान, नारायण माली, राहुल मीणा सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे।