views

सीधा सवाल। बेंगू। बेगू थाना पुलिस ने कस्बा बेगू मे वृद्व महिला के साथ हुई लूट की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए घटना के महज आठ घण्टे मे आरोपी को गिरप्तार कर लूट की गई चैन बरामद की है। आरोपी ने घर मे पुताई करने के बहाने घुस महिला की चैन लूटी थी।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 14 अक्टूबर को करीब 12.30 बजे बेगूं के पगारिया मोहल्ले में वृद्ध महिला गणेश देवी पत्नी अमर सिह लोढा घर के अन्दर बने बाथरुम मे दिन के समय कपडे धो रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर और काले कपड़े पहनकर उनके घर मे अनाधिकृत रुप से घुस आया और उनसे बोला की पुताई कहा करनी है तो उन्होने जहा पुताई का काम चल रहा है ,उस ओर ईशारा किया। तभी उसने महिला के गले से सोने की चैन खिच ली ।सोने की चैन को लेकर वह अज्ञात व्यक्ति घर से बाहर भाग गया । उक्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना बेगू पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सुरेन्द्रसिह थाना बेगू के जिम्मे किया गया।
उक्त घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये । जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के निर्देशन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी एएसआई सुरेन्द्रसिह मय जाप्ता कानि. अरूण, विनोद व मनेाहर की टीम गठित की गई। एमओबी टीम और एफएसएल टीम से घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया गया । अनुसंधान के दौरान घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने पर घटनास्थल के आस पास के एवं बेगू कस्बे मे आने जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज खगाले गये । सीसीटीवी फुटेज मे आने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के फोटो मौतबिर, मुखबिरो को बताया गया एवम् मुखबिर की सूचना पर एक सदिग्ध आरेापी 25 वर्षीय रोहित सैन पुत्र श्यामलाल सैन निवासी मण्डावरी थाना बेगू हाल अन्नापूर्णा मन्दिर के पास, बेगू थाना बेगू को डिटैन कर पूछताछ की गई। जिसके द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद घटना करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर अनुसन्धान किया गया। आरोपी की निशादेही से वृद्व महिला से लूट की गई मशरूका माल सोने की चैन उसके घर से बरामद की गई ।
*तरीका वारदातः-* उक्त आरोपी स्मैक व शराब पीने का आदी होकर स्मैक व शराब पीने के लिये अकेली महिला की रैकी कर दिन के समय वारदात को अजांम देना। आरोपी वारदात करते समय काली टी शर्ट और पेंट पहने हुए था तथा वारदात करने के तुरंत बाद अपने घर पहुंचा और काली की जगह सफेद रंग के पेंट शर्ट पहन लिए तथा लूटी गई सोने की चेन को अपने घर में छिपा दिया तथा वारदात के तुरंत बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए काले से सफेद कपड़े चेंज कर कस्बे में जहाँ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं वहाँ जान बूझकर घूमता रहा तथा पुलिस द्वारा डिटेन करने पर अपने आपको सीसीटीवी कैमरों के सामने होने और वक्त घटना सफेद रंग के कपड़े ही पहनना बताता रहा लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना बेगू के कानि अरूण व विनोद का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है जिससे पूछताछ जारी है, जिससे अन्य चोरी व लूट की वारदात खुलने की सम्भावना है। आरोपी पूर्व मे नाबालिग का अपहरण ,बलात्कार व नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में दो बार जैल गया है। जिनमे से एक पॉक्सो के मामले मे आरोपी को न्यायालय से बीस वर्ष के कठोर कारावास में सजा हुई थी जिसमे वह चित्तौड़ और उदयपुर जैल में बंद रहा था। वह फ़रवरी 2025 में जेल से रिहा हुआ था तथा दूसरा प्रकरण अभी न्यायालय में विचाराधीन है