views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस पहुंचकर जिला पर्यवेक्षक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव सुभाषिनी यादव से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने युवा नेता और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद पालीवाल को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग रखी।
ब्राह्मण समाज के दयाशंकर शर्मा ने बताया कि समाज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस संगठन में ब्राह्मण समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजाद पालीवाल एक सक्रिय, कर्मठ और जमीनी नेता हैं, जिनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा।
इस अवसर पर अमरकंठ उपाध्याय, ओम शर्मा दुर्ग, योगेश शर्मा, दयाशंकर शर्मा, भारत शर्मा, संदीप बोहरा, बालकिशन शर्मा, विकास शर्मा, युवराज श्रीमाली, प्रमोद दाधीच, वी.डी. दशोरा, नीरज शर्मा (घोसुंडा), सचिन त्रिपाठी, पंकज उपाध्याय सहित ब्राह्मण समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।