views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में नई टीम गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस महामंत्री आजाद पालीवाल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
रायशुमारी में पूरे जिले से आजाद पालीवाल का नाम प्रमुखता से सामने आया है। पालीवाल छात्र राजनीति से लेकर युवा कांग्रेस, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन और ग्रामीण राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे पूर्व पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कई प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर चुके हैं।
हाल ही में चित्तौड़गढ़ में आयोजित आवासीय शिविर में भी उन्होंने कांग्रेस की रीति-नीति को जनाधार से जोड़ने का संदेश दिया। राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान के तहत वे नए जिला अध्यक्ष पद के लिए सभी योग्यता मानदंडों पर खरे उतरते हैं।
इसी कड़ी में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल और पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में जिला पर्यवेक्षक एवं एआईसीसी सचिव सुभाषिनी यादव तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज से मुलाकात कर आजाद पालीवाल को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की।
ब्राह्मण समाज के दयाशंकर शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पालीवाल के पक्ष में विस्तार से चर्चा की और जिले में ब्राह्मण समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी।
इस अवसर पर अमरकंठ उपाध्याय, सुरेश चंद्र शर्मा, रामचंद्र पालीवाल, प्रदीप पुरोहित, ओम शर्मा, योगेश शर्मा, प्रियंका पालीवाल, इंदिरा शर्मा, संदीप बोहरा, बालकिशन शर्मा, विकास शर्मा, युवराज श्रीमाली, प्रमोद दाधीच, वीडी दशोरा, नीरज शर्मा (घोसुंडा), अंकित शर्मा, सचिन संदीप पुरोहित, अंकित त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, पंकज उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने भी पर्यवेक्षकों से मुलाकात कर आजाद पालीवाल की दावेदारी का समर्थन किया और उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की पुरजोर पैरवी की।