views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा के निर्देशन में नशा मुक्ति हेतु हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। नई किरण नशा मुक्ति नोडल अधिकारी डॉ जसप्रीत कौर ने बताया कि सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. कूकड़ा ने नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण करते हुए हस्ताक्षर अभियान का उद्घाटन किया। इसके पश्चात छात्राओं ने भी नशा मुक्ति की शपथ ली और समाज को नशे से मुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया। लगभग पचास छात्राओं ने हस्ताक्षर कर यह दृढ़ निश्चय किया कि वे स्वयं नशामुक्त रहकर नशा मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए नशामुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने परिवार और समाज में नशा मुक्ति का संदेश प्रसारित करें।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ.इरफान अहमद डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ अंजू चौहान, जयश्री कुदाल, शंकर मीना, डॉ श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना शर्मा, शांतिलाल, अमित आकाश, जगदीश, गोपाल लक्षकार, पार्वती आदि सभी ने हस्ताक्षर अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। यह अभियान महाविद्यालय परिसर में नशामुक्त समाज की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित होगा।