views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में वर्ष 2024 की कनिष्ठ सहायक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त हुए 23 नव नियुक्त कार्मिकों को शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नव नियुक्त कर्मचारियों को शासन की प्रशासनिक प्रक्रिया, कार्यालयीन कार्य प्रणाली, वित्तीय अनुशासन, सेवा आचरण एवं राजकीय अभिलेखों के संधारण से परिचित कराना था, ताकि वे अपनी नई भूमिका को दक्षता एवं जिम्मेदारी के साथ निभा सकें।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने वित्तीय नियमों, बजट प्रक्रिया एवं कार्यालयों में लेखा संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को अपने दायित्वों के साथ-साथ वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इसके पश्चात जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के लेखा सहायक राघव शर्मा ने दैनिक कार्यालयी कार्य, फाइल संधारण, ई-ऑफिस प्रणाली, सेवा पुस्तिका, तथा पत्राचार की शुद्ध प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने नवीन तकनीकी माध्यमों का उपयोग करते हुए कार्य निष्पादन में दक्षता लाने पर बल दिया।
प्रशिक्षण के दौरान कार्यालय अधीक्षक मुकेश ईनाणी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।