1008
views
views

सीधा सवाल।निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में शनिवार रात को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना मोती बाबूजी पुलिया के पास रात करीब 8 से 9 बजे के बीच हुई।
मृतक की पहचान राजेश, पिता बंसीलाल राव के रूप में हुई है, जो बैंड बजाने का काम करता था। वह रात में मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था और कुछ ही दूरी पर ट्रेन की चपेट में आ गया।
युवक को तुरंत निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। उसका एक बड़ा भाई भी है।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और रविवार सुबह 9 बजे परिजनों को सौंप दिया गया।