views
सीधा सवाल। बेगूं। पुरानी रंजिश को लेकर बेगूं नगर में 2 दिन पूर्व एक युवक पर लाठी और सरियों से हमला कर फरार हुए 5 आरोपियों को बेगूं थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को प्रार्थी मोनू पिता शिवलाल पंचोली निवासी बेगूं ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 21 अक्टूबर को रात्रि करीब 9.30 बजे हाई स्कूल (छापरा) के सामने फास्ट फूड की दुकान पर कॉफी पी रहा था। इस दौरान रवि मेवाडा पिता शंकर मेवाड़ा, अवी मेवाडा पिता शंकर मेवाड़ा, भानू सिंह, रोहित लोहार, अभिषेक राजपूत निवासी बेगूं हाथो मे लाठिया लोहे की रॉड लेकर आए व प्रार्थी पर जानलेवा हमला कर दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि एक माह पूर्व मामूली बात पर लडाई की रंजिश को लेकर प्रार्थी को जान से मारने की नियत से हमला किया गया। उक्त रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान गीतालाल सहायक उप निरीक्षक थाना बेगूं के जिम्मे किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये गए, जिस पर भगवतसिह हिगड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा व सुश्री अजंलिसिह पुलिस उप अधीक्षक बेगूं के नेतृत्व में शिवलाल मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना बेगू द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई गीतालाल, सुरेन्द्रसिह मय जाप्ता हैड कानि भगवानलाल, कानि रमेश, कानि अरूण, कानि विनोद की टीम गठित की गई। अनुसंधान के दौरान रवि उर्फ भरत पिता शंकर मेवाड़ा उम्र 34 साल, अवी पिता शंकर मेवाड़ा उम्र 25 साल, विजेन्द्रपाल सिह उर्फ भानू सिह पिता भैरू सिंह राजपुत उम्र 25 साल, रोहित पिता सुनिल लौहार उम्र 24 साल व अभिषेक पिता प्रेमशंकर राजपुत उम्र 25 साल निवासी बेगूं को डिटैन कर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घटना मे प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार को जब्त किया गया। मामले मे अभियुक्तों से घटनाक्रम के सम्बध मे अनुसंधान कर न्यायालय आदेश से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।