views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के प्रसिद्ध पातेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शनिवार, 25 अक्टूबर को धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के माहौल में मनसा वाचा व्रत का सामूहिक उद्यापन किया गया। इस अवसर पर करीब 300 व्रतधारी महिला-पुरुषों ने एकत्र होकर सामूहिक पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ को मोदक का भोग लगाया।
महिला मंडल की निर्मला सोनी एवं लक्ष्मी सेन ने बताया कि व्रतधारियों ने श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (28 जुलाई) को चार माह तक नियमित रूप से मनसा वाचा व्रत करने का संकल्प लिया था। प्रत्येक सोमवार को शिवपूजन और व्रत कथा सुनने के बाद शनिवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विधि-विधान से उद्यापन संपन्न हुआ।
गणपत पाटीदार और महेश सोनी ने बताया कि सुबह सात बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। व्रतधारियों ने सवा सेर आटा, सवा सेर देशी घी और सवा सेर गुड़ से मोदक का प्रसाद बनाकर भोलेनाथ को अर्पित किया।
पूजा-अर्चना के दौरान राधेश्याम सोनी, निर्मला सोनी, राजेश सेन, लक्ष्मी सेन, गोपाल सोनी, भगवती सोनी, सोनिया सोनी, गणपत पाटीदार, गौतम पाटीदार, मनीष भाव माली, गायत्री, विनोद, कृष्णा सोनी, पिकी सोनी, संगीता सोनी, गोटी लाल सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
राजेश सेन ने बताया कि मोदक प्रसाद के चार भाग किए गए —
पहला भाग भोलेनाथ को अर्पित,
दूसरा भाग बच्चों को प्रसाद रूप में,
तीसरा भाग गाय को और
चौथा भाग स्वयं व्रतधारियों द्वारा ग्रहण किया गया।
मंदिर परिसर में दिनभर “हर हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने भक्ति और आनंद के वातावरण में व्रत का समापन किया।