views
सीधा सवाल। बिनोता। समीपवर्ती ग्राम रानीखेड़ा स्थित श्री कल्लाजी राठौड़ मंदिर पर एक शाम दादा होकम बालाजी महाराज एवं श्री कल्लाजी राठौड़ के नाम विशाल धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 नवंबर शनिवार (देवउठनी एकादशी) के पावन अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
दादा होकम सेवा समिति रानीखेड़ा के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन के तहत सुबह प्रभात फेरी एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगी। शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार और जलपान व्यवस्था की जाएगी।
शोभायात्रा के पश्चात मंदिर परिसर में महाप्रसादी का आयोजन होगा। रात्रि में भक्तों की भावनाओं से ओतप्रोत भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गादी कार्यक्रम के दौरान विशेष गोदभराई की रस्म भी संपन्न की जाएगी।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के प्रमुख पुजारी सेवक जितेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने बिनोता खाकल देव मंदिर पहुंचकर पीले चावल से पूजा-अर्चना कर निमंत्रण पत्रिकाएं वितरित कीं। समिति अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर दादा होकम बालाजी महाराज और श्री कल्लाजी राठौड़ के आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।