views
सीधा सवाल। कपासन। धमाना गांव स्थित श्री रणछोड़ राय मंदिर में इन दिनों भक्ति और उत्साह का माहौल छाया हुआ है। भगवान श्री रणछोड़ राय जी का दिव्य विवाह समारोह इस बार पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का विशेष केंद्र बना हुआ है। देवउठनी एकादशी के अवसर पर 2 नवंबर की सुबह 7 बजे भगवान श्री रणछोड़ राय जी की बारात धमाना से राजसमंद जिले के कोटड़ी गांव के लिए रवाना होगी, जहां ठाकुर जी का माता तुलसी संग पवित्र विवाह संपन्न होगा। बारात यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए शामिल होंगे। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुन पर भगवान श्री रणछोड़ राय जी रथ में विराजमान होकर बारात लेकर जाएंगे। बारात धमाना से रवाना होकर विभिन्न गांवों से होते हुए कोटड़ी पहुंचेगी, जहां पारंपरिक विधि-विधान से विवाह संपन्न किया जाएगा। ग्रामीणों की मौजूदगी में कोटड़ी से आए लग्न को विधिवत स्वीकार किया गया और 2 नवंबर को बारात लेकर जाने का निर्णय लिया गया।