views
सीधा सवाल। भूपालसागर।
दीपावली के पश्चात मनाए जाने वाले खेंखरा पर्व पर की जाने वाली आतिशबाजी के दौरान कुछ असामाजिक अज्ञात व्यक्तियो ने भाजपा जिला मंत्री बलवन्त सिंह ओस्तवाल के घर पर पटाखे फेंके और घर के बाहर खड़ी कार पर पटाखा बम फेककर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया । जिसके शिकायत पूर्व भाजपा जिला मंत्री बलवन्त सिंह ओस्तवाल ने स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज करवाई और अज्ञात बदमाशों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की । थानाधिकारी लादूलाल सौलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत कर्ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 22.10.2025 को रात के समय कुछ अज्ञात बदमासों एंव असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में मेरे घर पर एंव घर के बाहर खड़ी (हुंडई वरना) कार पर पटाखा बम फेंक कर गाडी को क्षति पहुंचाई एंव घर की छत पर और बालकनी पर भी बड़ी संख्या में पटाखों को फेंककर हमें भयभीत किया तथा पुलिस की गस्त एंव जाप्ते की वजह से गंभीर घटना टल गयी अगर पुलिस कर्मियों के द्वारा तुरन्त आग पर काबु पाकर हमें अवगत कराया गया वरना कार के विस्फोट के कारण भारी जन धन की हानी की बड़ी घटना घटित हो सकती थी । पीड़ित ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि दोषी व्यक्तियों की पहचान कर सख्त से सख्त उचित कानूनी कार्यवाही की जावे । थानाधिकारी लादुलाल सोलंकी ने बताया कि प्रार्थी के घर और कार पर पटाखा फेखने वाले अज्ञात बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है । जल्दी की इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की शिनाख्त करके गिरफ्तार करेगी । और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावर्ति ना सके ।