views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नाथ जी की बगीची में रविवार को चित्तौड़गढ़ गोरक्ष सेना का चुनाव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलेभर के नाथ योगी समाज के संत-महात्मा एवं नवयुवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा में सर्वसम्मति से चंदेरिया निवासी नारायण नाथ योगी को अध्यक्ष एवं रामनाथ नाथ को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। चुनाव में समाज के वरिष्ठ संतों और पदाधिकारियों ने आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नितेंद्र नाथ योगी, पूर्व सभापति रमेश नाथ, प्रभु नाथ (चित्तौड़), गांधीनगरदरियावर नाथ , पुष्कर नाथ, कालू नाथ (रोलिया), भूपेश नाथ, सुरेश नाथ (नेतावल), पहलाद नाथ (चंदेरिया), लक्ष्मण नाथ, नरेंद्र नाथ, भेरुनाथ, बाबू नाथ (किरखेड़ा), राजू नाथ, रविंद्र नाथ, भगवती नाथ, कमलेश नाथ (नेतावल), लादू नाथ (काकरवा) तथा शिवनाथ (सैती) सहित अनेक संत-महात्मा एवं समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे। समाज की एकता और संगठन को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ सभा का समापन हुआ। सभी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और बड़े हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया गया।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        