views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत सरकार गृह मंत्रालय, एनडीआरएफ के तहत भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली की ओर से सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन चित्तौड़गढ़ जिले में किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि भर्ती शिविर चित्तौड़गढ़ किले के नीचे आयोजित होगा, जिसका आयोजन 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। भर्ती चयन परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि इस भर्ती में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। पात्रता अभ्यर्थी की लंबाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर, वजन 58 किलो से 90 किलो तक, आयु सीमा 19 वर्ष से 40 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण अथवा अनुत्तीर्ण एवं स्नातक अभ्यर्थी भी पात्र हैं।
चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट के बाद पंजीकरण किया जाएगा। इसके पश्चात् एक माह के प्रशिक्षण उपरांत अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 65 वर्ष की आयु तक सेवा का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्हें पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, वार्षिक वेतनवृद्धि, आवास एवं मैस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नियुक्ति के बाद प्रारंभिक वेतन ₹18,000 से ₹25,000 प्रतिमाह रहेगा।
प्रशिक्षण उपरांत चयनित जवानों की नियुक्ति भारत सरकार के औद्योगिक क्षेत्रों, मल्टीनेशनल कंपनियों, चित्तौड़गढ़ किला, कुम्भलगढ़ किला, मेट्रो, हवाई अड्डा एवं बंदरगाह क्षेत्रों में की जाएगी।
भर्ती अधिकारी ने इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भर्ती चयन परीक्षा में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8619863856 संपर्क करें।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        