views
 
                                                    	
                                                
                                            जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति के निर्देश
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सीईओ जिला परिषद विनय पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, जन शिकायतों के निस्तारण, राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न पोर्टलों पर दर्ज प्रकरणों तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
सीईओ ने विभागवार औसत निस्तारण समय की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित परिवादों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा 30 दिवस से अधिक पुराने प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं भारत सरकार के पोर्टलों से प्राप्त शिकायतों की नियमित निगरानी जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें और अद्यतन स्थिति पोर्टलों पर दर्ज करें।
बैठक के दौरान पाठक ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर समय पर उपलब्धि दर्ज कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कुसुम योजना के सभी तीन घटकों में लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला अधिकारिता विभाग को लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण कर पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कृषि विभाग को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फार्म पॉन्ड निर्माण, तारबंदी तथा कृषि यंत्र वितरण योजनाओं की प्रगति को लक्ष्यानुसार बढ़ाने पर बल दिया गया। उन्होंने चिकित्सा विभाग को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत भवन निर्माण एवं संरचनात्मक कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही यूडीआईडी कार्ड हेतु दिव्यांगजनों के सत्यापन एवं लाभ वितरण की कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। पाठक ने कहा कि विधायक एवं सांसद कोष से स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग में चित्तौड़गढ़ जिला अग्रणी बने, इसके लिए अधिकारी निष्ठा, उत्तरदायित्व एवं समन्वय के साथ कार्य करें तथा सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति नियमित रूप से पोर्टलों पर अपलोड करें।
बैठक में शिक्षा, वाटर सेड, चिकित्सा, कृषि, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        